चाइल्ड लाइन टीम को सांसद ने दिया सुरक्षा किट और यूनीफार्म चाइल्ड लाइन टीम को सांसद ने की सराहा
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए 24 घण्टे कार्य कर रही चाइल्ड लाइन 1098 की बाराबंकी टीम को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने सुरक्षा किट और यूनीफार्म देकर उनका हौसला अफजाई किया। चाइल्ड लाइन कार्यालय में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने चाइल्ड लाइन टीम को यूनीफार्म दिया और टीम के कार्य को सराहना की। सांसद ने कहा चाइल्ड लाइन टीम ने सिर्फ कोरोना संकट के लाॅकडाउन अवधि में 356 बच्चों की मदद कर सराहनीय कार्य किया है। सांसद ने कहा मुसीबत में फंसे व्यक्ति की जो व्यक्ति सहायता करता है वह व्यक्ति सहायता पाने वाले के लिए ईश्वर के समान होता है। चाइल्ड लाइन की टीम मुसीबत में फंसे बच्चों की 24 घण्टे तत्पर रहकर सहायता कर रही है जो यह कार्य ईश्वरीय है। चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार ने सांसद को पुष्प पौध व अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया और बताया कि चाइल्ड लाइन टीम ने लाॅकडाउन अवधि में 356 बच्चों को भोजन मदद में राशन किट बच्चों के घर जा-जाकर उपलब्ध कराया है। जरूरतमंदों द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 पर अभी भी निरन्तर फोन कर भोजन की मदद मांगी जा रही है। निदेशक ने बताया कि बीते एक वर्ष में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा 788 बच्चों की सहायता की गई है। जिसमें बेघर हुए 42 बच्चों को परिवार से मिलाया है तो वहीं 52 बच्चों को मेडिकल हेल्प, 19 बच्चों को बालगृह में दाखिल कराने व 117 बच्चों को भिक्षावृत्ति से छुड़ाया गया, 58 बच्चों को स्पांसरशिप में मदद की गई और 138 बच्चों को एजूकेशन हेल्प दी गई है। वहीं 04 बच्चों का बाल विवाह चाइल्ड लाइन टीम द्वारा रोकवाया गया है। इसके अतिरिक्त चाइल्ड लाइन टीम बच्चों का इमोशनल गाइडेंस, चाइल्ड लेबर, न्यूट्रीशन आदि प्रकार की सहायता दी गई है। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम को सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के बचाव के बारे में सावधानियां बताई गई। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम के जिला समन्वयक जियालाल काउंसलर जीनत बेबी एवं सदस्य मनीष सिंह, विकास वर्मा, अनिल यादव, प्रदीप कुमार, पंकज, मनीष मिश्रा, नीलम सिंह, अमित कुमार तथा जिला केन्द्र टीम लीडर अवधेश कुमार, सदस्य राम कैलाश, अखिलेश कुमार, वंदना कुमारी, अंजली जायसवाल आदि लोगों को सांसद द्वारा यूनीफार्म और कोविड-19 की सुरक्षा किट अपने हाथें से प्रदान किया। इस पूरे कार्यक्रम को देह-दूरी के मानकों का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी व पत्रकार मो. अतहर, आमिर अली, अशोक सैनी, एडवोकेट कमलेश कुमार गौतम, राम नरायन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी