बिनावर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े दंपती से लूटपाट करने बाला मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने की जवाबी फायरिंग,पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, 5 दिन पूर्व दिन-दहाड़े दंपती से लूटपाट की वारदात को बदमाशों ने दिया था अंजाम,
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
लूटपाट की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी थी
थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से एक तमंचा, कारतूस व लूट का सामान भी हुआ बरामद
बदायूं|जिले में पांच दिन पहले बाइक सवार दंपती से तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसओजी टीम के साथ ही पुलिस की चार टीमें घटना के खुलासे में लगाई गईं।बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर गंगा एक्सप्रेसवे के पास पुलिस ने लूटकांड के मुख्य आरोपी की घेराबंदी की। बदमाश ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव काजी सहौरा निवासी सर्जन सिंह पुत्र मनोहर सिंह चार अप्रैल को दिन में अपनी ससुराल से पत्नी को लेकर घर लौट रहे थे। उन्होंने जैसे ही बिनावर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जाने को बाइक घुमाई वैसे ही के अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनको रोक लिया। दंपती के साथ मारपीट की। सर्जन की पत्नी से सोने का हार, मंगलसूत्र, चांदी के हथफूल लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस की चार टीमें बदमाशों को तलाश कर रही थीं।
गंगा एक्सप्रेसवे के पास हुई मुठभेड़:- पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि लूट की घटना करने वाले बदमाश गंगा एक्सप्रेसवे के पास हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर ली। मुठभेड़ के दौरान बदमाश आकाश गौतम पुत्र बिशंभर निवासी खाना गोटिया सीबीगंज बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से एक तमंचा, कारतूस व लूट का सामान बरामद किया है। इलाज के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं