भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने पीएम केयर फंड में किया दान लोगो को केयर फंड में दान को देकर किया प्रेरित

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्धू ने आज एक नई पहल का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने पूरे परिवार के हर सदस्य की तरफ से प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग किया। उन्होंने यह भी बताया कि यह सिलसिला आगे भी चलेगा और कम से कम पांच और परिवारों को जोड़कर उनसे भी सहयोग कराया जाएगा। उन परिवारों से भी आग्रह किया जाएगा कि वह भी पांच अन्य परिवारों को इसमें जोड़ें और सहयोग करे। कोरोना महामारी से लड़ रहे देश को और प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार करें कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा समाज अपने परिवार के साथ में उनके साथ खड़ा है। इससे यह भी संदेश जाएगा की इस मुश्किल घड़ी में जैसा कि प्रधानमंत्री 130 करोड़ जनता की बात करते है। उसमें हम सब परिवार के सदस्य भी आते हैं इसलिए आज हमें चाहिए कि हम अपने परिवार की ओर से सबकी सहभागिता करते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग प्रदान करे। आज अपने परिवारिक सदस्य राम प्रसाद सिंह, पूनम सिंह, जयदीप सिंह, शिखा सिंह, सोनम सिंह, कृष्णनील दीप सिंह पुत्री कुमारी कृषिका सिंह शहीद परिवार के सभी 9 सदस्यों ने 22600 रुपये का अपना सहयोग प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए उप जिलाधिकारी अभय पांडे को सौंपा गया। श्री सिद्धू की इस अनूठी पहेल का स्वागत करते हुए सभासद संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञानू ने कहा इस महान कार्य मे मेरा व मेरे परिवार का नाम सबसे पहले सिद्धू जोड़ ले हम चेक कल भेजेंगे।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!