संकट मोचन मंदिर पर मनाया गया बालाजी उत्सव।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी।मसौली थाना क्षेत्र के क़स्बा शहाबपुर स्तिथ संकट मोचन मंदिर पर मनाया गया बालाजी उत्सव।
बुधवार की रात्रि को संकटमोचन मंदिर पर डॉ राधेश्याम,रोहन सोनी, अमित सोनी,राजू शर्मा, जतिन शर्मा,भोला शर्मा द्वारा आयोजित बालाजी उत्सव कार्यक्रम में रामनगर से आये कलाकारों द्वारा भव्य जागरण मंचन किया गया। जिसमें भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर परिसर में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य गायक हिमांशु द्विवेदी पंकज मृदुल पूजा ने हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगाते हुए बालाजी आप के चरणों आया हूं, बालाजी सुन लो पुकार, बालाजी मेरा कर दो कल्याण जैसे एक के बाद एक भक्ती गीत प्रस्तुत किया।
उक्त अवसर पर अतिथियों में हर्षित मिश्रा अमित सैनी, अनुराग शुक्ला
रामनगर की पावन भूमि से आए हुए संगीतकार कीबोर्डडिस्ट भानु एवं ऑक्टोपैड पर संजय शान और ढोलक पर शोभित ने हाजिरी लगाई झांकी ग्रुप सोनू झमाझम और साउंड प्रस्तुति में संजीत का विशेष योगदान रहा सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों को कार्यक्रम में आनंद की अनुभूति हुई।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!