ट्रक भरे रिफाइंड लूटकांड के मामले में मुजरिया पुलिस ने पांचवें वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, *पुलिस ने आरोपी के पास से बेचे गए रिफाइंड के 15 लाख रुपये व एक कार की बरामद * एसपी देहात केके सरोज ने घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपी व्यापारी को भेजा जेल

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। 22 जनवरी की रात दातागंज क्षेत्र में रची गई ट्रक भरे रिफाइंड लूटकांड के मामले में मुजरिया पुलिस ने पांचवें वांछित लखीमपुर खीरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उसके पास से बेचे गए रिफाइंड के 15 लाख रुपये और एक कार बरामद की है।एसपी देहात केके सरोज ने पुलिस लाइन सभागार में घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपी व्यापारी को जेल भिजवा दिया है। इस मामले में रिफाइंड खरीदने वाले अन्य व्यापारियों की तलाश में पुलिस छापा मार रही है।

एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि दिल्ली के स्वरूप नगर कस्बा के गली नंबर 15 निवासी ड्राइवर सरबजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह 17 जनवरी 2025 को नेपाल से कृष्णा रिफाइनरी वीरगंज से रिफाइंड ऑयल के 1500 टिन ट्रक में लोड कराकर दिल्ली के लिए चला था। 22 जनवरी की रात ट्रक चालक दातागंज होते हुए बदायूं की तरफ आ रहा था।इसी बीच दातागंज के पास कार सवार लोगों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया था। ड्राइवर को कार में डालकर ले गए थे। वह बेहोशी की हालत में मुजरिया थाना क्षेत्र के सब्दलपुर के पास सड़क किनारे मिला था। मुजरिया पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ था।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सरबजीत पर ही लूट का खुलासा किया था। सरबजीत ने बताया था कि उस पर 20 लाख रुपये का कर्ज हो चुका था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपने साथी पलविंदर पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी मैगलगंज जिला लखीमपुर खीरी की मदद लेकर रिफाइंड लूटने की साजिश रची थी। दोनों ने मिलकर लखीमपुर खीरी में मैसर्स गोविंद इंडस्ट्रीज मैन्युफेक्चर ऑफ माइक्रो न्यूट्रिन्स फर्टिलाइजर एंड पेस्टीसाइड फार्मुलेशन के मालिक रितिक गुप्ता और उसके बेटे मनीष गुप्ता को 12 लाख रुपये में 1500 पीपे रिफाइंड के बेच दिए थे। इसमें 10 लाख रुपये ट्रक चालक सबरजीत ने लिए थे। शेष दो लाख पलविंदर ने लिए थे।

इसके बाद व्यापारी मनीष गुप्ता व रितिक गुप्ता ने उस रिफाइंड को नमकीन व्यापारी दीपू गुप्ता व शिव कुमार तोलानी पुत्र चंदीराम तोलानी निवासी लखीमपुर खीरी को 15 लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासे करके चालक सबरजीत, पलविंदर, मनीष गुप्ता और रितिक गुप्ता को जेल भेज दिया था, जबकि रिफाइंड खरीदने वाले व्यापारियों की तलाश में पुलिस काफी दिन से जुटी थी।

मुजारिया पुलिस ने रिफाइंड खरीदने वाले अखिल गुप्ता निवासी घास मंडी थाना कोतवाली जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 लाख रुपये और एक कार बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में अखिल गुप्ता ने बताया कि उसने 1500 में से 750 टिन सस्ते दाम में खरीदे थे।इसके बाद उसने शिव कुमार तौलानी को 15,37,000 रुपये में बेच दिए थे। इसके अलावा 750 टिन दीपू गुप्ता उर्फ जयंत गुप्ता ने मनीष गुप्ता व रितिक गुप्ता के साथ मिलकर अन्य व्यापारियों को फुटकर में बेच दिए थे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!