संघटक राजकीय महाविद्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डिबेट का आयोजन।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान,बदायूं।संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर डिबेट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया।
प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने – डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन-दर्शन व संघर्ष पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ टेकचंद ने डिबेट के विषय “भारत को विकसित बनाने में डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों की उपयोगिता” पर विस्तृत चर्चा करते हुए डॉ भीमराव को विकसित भारत का पथ प्रदर्शक बताया।
डॉ ब्रह्मस्वरूप ने कहा – यदि जीवन में कुछ करना है तो हमें बाहुबल नही इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है। डॉ आलोक दीक्षित ने कहा- अंग्रेजो द्वारा फूट डालो राज्य करो की नीति को नकारते हुए समाज में जातिगत व सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए कार्य किया। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा – डॉ भीमराव आंबेडकर एक ऐसा नाम है जिसने समाज की दशा व दिशा बदलने का अनूठा कार्य किया।
डॉ सौरभ नागर ने कहा कि सामाजिक व आर्थिक न्याय की स्थापना के लिए किये संवैधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डाला।
डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने कहा – डॉ भीमराव आंबेडकर ने हासिये पर जो लोग थे उन्हें जोड़ने का कार्य किया था ।
डॉ सूर्य प्रताप गौतम ने कहा – हमें डॉ भीमराव आंबेडकर की तरह इस्पाती बनना होगा । कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर
डॉ राजेश सिंह, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ नीति सक्सेना,डॉ नवीन, डॉ रजनी गुप्ता , डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी , डॉ सौरभ नागर, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने भी अपने विचार रखे व शिक्षणेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति रही।
बी एस सी की छात्रा कु. नेहा ने अपने विचारों को डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन के प्रसंग द्वारा व्यक्त किया।
छात्र -छात्राओं में अरविन्द,रिद्धि, सिद्धि,तन्नु, अतुल , अलीशा फात्मा सहित उत्तम संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ टेकचंद ने किया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं