व्यापारियों से बोले बीजेपी नेता व पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता नगर पंचायत का कोई कर्मी किराया मांगने आए तो भीगा जूता तैयार रखो
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
उसावां, बदायूं। जिस भारतीय जनता पार्टी में हर मंच पर जनता को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है उसी पार्टी के नेता कितना अनुशासन में रहते है और सरकारी अधिकारी और कर्मचारी के लिए उनके हृदय में कितना सम्मान है उसकी एक बानगी उसावां क्षेत्र के एक प्राइवेट इंटर कालेज में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में उस समय देखने को मिली जब सम्मेलन में अतिथि के रूप में पधारे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र गुप्ता व्यापारियों को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहते सुने जा सकते है कि यदि नगर पंचायत का कोई कर्मचारी या अधिकारी उनके पास किराया वसूली के लिए आता है उसका सम्मान भीगे जूते से करे उन्होंने अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा कि सम्मान के स्थान पर उनके लिए भीगा जूता तैयार रखे और आने पर कर्मचारियों और अधिकारियों पर उसका प्रयोग करे । वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का बाद नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो अखबार पुष्टि नहीं करता है।
अब समझ में नहीं आ रहा कि यह दुकानों के किराए वसूली के विरोध में है या फिर नगर पंचायत से अपनी कुर्सी जाने के बाद उनकी बौखलाहट है हो कुछ भी लेकिन नेता जी अपने संबोधन में खुलेआम व्यापारियों को हिंसक बनाने का ऐलान कर रहे ऐसे में यदि सत्ता पक्ष के नेता ही जनता या व्यापारियों को हिंसक बनाने की खुलेआम सीख देंगे तो कानून का राज कहा रह जाएगा।
दूसरी ओर बीजेपी नेता के बयान से नगर पंचायत कर्मियों में रोष है उनका कहना है कि एक सरकार द्वारा कर और किराया वसूली के लिए सख्ती की जा रही है वही दूसरी ओर सत्ता पक्ष के नेता उन लोगों को अपमानित और पीटने के लिए खुले आम खुले मंच से लोगो भड़का रहे है ऐसे में यदि वह लोग किराया या कर वसूली करने जाते है उनके अपमानित होने अथवा पिटाई होने को सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता इस हाल में किराया वसूली होना संभव नहीं है ।
अब देखना है कि जो पार्टी अनुशासन का पाठ पढ़ाती है क्या वह अपने इस नेता जो खुलेआम खुलेआम मंच पर जनता और व्यापारियों को सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की भीगे जूते से पीटने के लिए उत्साहित कर रहा है और समाज में हिंसा का संदेश देने का कार्य कर रहा हो उस पर क्या कार्यवाही करेगी विपक्षी दलों पर त्वरित कार्यवाही करके यह कहने वाली पार्टी की गलत कहने और करने वाले को किसी हाल में बक्शा नहीं जायेगा क्या अपने नेता पर उसी तरह कार्यवाही करेगी यह आने वाला समय बताएगा।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं