इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बैंकों पर चलाया चेकिंग अभियान बैंकों में लगे सीसी कैमरे व अलार्म सिस्टम को भी चेक किया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली,बदायूं। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें मुख्य रूप से बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया और अलार्म सिस्टम को भी परखा गया। बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई और बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायत दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाल हरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों, अलार्म आदि को भी चेक किया और सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और साथ ही बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े उसी के संबंध में चेकिंग की जा रही है। पुलिस की बैंकों में चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!