सहसवान में स्कूल संचालक द्धारा छात्र को बेरहमी पीटने का आरोप..कार्यवाई की मांग

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान,बदायूं।कोतवाली क्षेत्र के गांव अमनपुर के एक निजी स्कूल संचालक ने छात्र के साथ मारपीट की।इससे वह घायल हो गया। छात्र की मां ने तहरीर देकर स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हमूंपुर चमरपुरा निवासी ललिता पत्नी नत्थू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा लोकेश बहस्पतिवार को की सुबह 10 बजे पड़ोस के गांव अमनपुर के स्कूल में पढ़ने गया।आरोप है।कि स्कूल संचालक ने उससे नीची जाति का कहते हुए बच्चों से दूर बैठने को कहा।छात्र ने कारण पूछा तो स्कूल संचालक ने उसे बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। महिला ने स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।सहसवान कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ है। इससे छात्र घायल हुआ।घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!