गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक विधायक व विधान परिषद की सद्भावना समिति अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

अयोध्या- गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक विभाग विधायक और विधान परिषद की सद्भावना समिति के अध्यक्ष मान्यता कुमार त्रिपाठी का अयोध्या पहुंचने पर उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी एवं जिला मंत्री आलोक तिवारी के नेतृत्व में सर्किट हाउस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने उन्हें माल्यार्पण कर एवं बुकें भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया। शिक्षकों के स्वागत से अभिभूत शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के शिक्षकों का उनपर अटूट विश्वास और अथाह प्रेम उनको संघर्ष करने के लिए प्रेरणा देता है। श्री त्रिपाठी ने कहा की पुरानी पेंशन की बहाली, निशुल्क चिकित्सा लाभ, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, विषय विशेषज्ञों को भी पुरानी पेंशन से आच्छादित करना, और आने वाले समय में आठवें वेतन आयोग की सभी उपलब्धियां को शिक्षकों को दिलाना उनका परम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहते हैं। और शिक्षकों के विश्वास पर पूरी तरह खडा उतरने की कोशिश करते हैं।
श्री त्रिपाठी ने नए शिक्षकों से संगठन से जुड़ने और संघर्षों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि संगठन के बदौलत ही आज शिक्षकों को इतना बड़ा वेतनमान मिल रहा है हमारी सेवाएं सुरक्षित है लेकिन हमारी पल्लवियों को जीने के कुछ कुत्सित प्रयास भी चल रहे हैं यदि हम संघर्ष करना छोड़ देंगे तो हमारी सारी सारी उपलब्धियां को छीन लिया जाएगा इसलिए अपनी सभी उपलब्धियां को पाने के लिए हमें संघर्षशील होना होगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी जिला उपाध्यक्ष संदीप ओझा आय व्यय निरीक्षक परमात्मा वर्मा, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य शिवकुमार मिश्र, प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पांडेय, सत्य प्रकाश ,हसन अब्बास, प्रधानाचार्य केहर सिंह, विजय शंकर द्विवेदी, डा हरिनारायण ओझा, अतुल मिश्रा, अनिल पांडेय, सुनील दुबे, भूपेंद्र त्रिपाठी ,कमलेंद्र पांडेय, प्रेम जी आनंद, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!