रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके सचेत किया है कि हर अमरीकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
रूसी विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि अमरीका की ओर से पनडुब्बी से बैलेस्टिक मिसाइल के प्रयोग का जवाब वह परमाणु हमला समझते हुए देगा। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारया ज़ाख़ारोफ ने गुरूवार को कहा है कि कम शक्ति वाले परमाणु वारहेड के साथ बैलिस्टिक मिसाइल ले जाने वाली पनडुब्बी को तैनात करने का अमरीका का फ़ैसला बहुत ही ख़तरनाक है। उनका कहना था कि इससे अस्थिरता उत्पन्न होगी।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का यह बयान उस लेख के जवाब में है जो हाल ही में अमरीका की विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर डाला गया है। 24 अप्रैल को अमरीकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर आने वाले इस लेख में कम शक्ति वाले, डब्लू76-2 के निर्माण और कुछ पंडुब्बियों पर उसकी तैनाती की बात कही गई है।
इससे पहले अमरीकी रक्षामंत्रालय पेंटागन ने भी एलान किया था कि देश की नौसेना ने रूस सहित अपने प्रतिद्धवियों से मुक़ाबला करने के लिए कुछ पनडुब्बियों में कम शक्ति के परमाणु मिसाइल तैनात किये हैं। रूस के विदेशमंत्री ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की कार्यवाहियां अमरीका को बहुत मंहगी पड़ेंगीं।