गैस एजेन्सी में लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार-
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी स्वाट/सर्विलांस एवं थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चेकिंग की जा रही थी कि मैनुअल इंटेलीजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि लहडरा मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ किसी का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ रोहित जाट पुत्र स्व0 मानसिंह निवासी पण्डरावल शिकारपुर थाना छत्तारी जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल व लूट से सम्बन्धित 6500/- रूपये नगद बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि दिनांक 27.03.2025 को थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुढवल स्थित गैस एजेन्सी में मैनेजर व डिलीवरी मैन द्वारा कैश का हिसाब किया जा रहा था तभी अभियुक्तगण द्वारा अवैध तमंचा के बल पर जान से मारने की धमकी देकर रुपये लूट ले गये, जिस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 138/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत है।
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी