ब्रेकिंग न्यूज़ दो अस्पताल के संचालकों के झगड़े में दूधिया की हत्या,बीच-बचाव करने पर मारी गोली

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान,बदायूं। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अकबराबाद में सनसनीखेज वारदात हुई है।हरदत्तपुर मार्ग पर संचालित दो अस्पताल के संचालकों की रंजिश में बचाव में बोले एक दूधिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई।वारदात आज बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुई।दूधिया वीरेश पुत्र उदयवीर 30 वर्ष मोहल्ले में लोगों को दूध वितरण करने पहुंचे थे।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्याकांड की तफ्तीश शुरू कर दी है।दूधिया का शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है।हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!