तीन लाख रुपये के गहने व नकदी लेकर नवविवाहिता हुई फरार..गुमशुदगी दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
दातागंज,बदायूं। एक गांव में नवविवाहिता ढाई लाख रुपये के गहने और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गई। पति ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एसएसपी समेत स्थानीय प्रशासन से पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
कस्बे के नजदीक एक गांव के युवक की शादी बरेली जनपद के एक गांव में फरवरी 2022 में हुई थी। आरोप है कि दोबारा विदा होकर आने के बाद दुल्हन के रंग-ढंग बदल गए। वह घंटों मोबाइल से चिपकी रहती थी। 11 अप्रैल की रात में जब उसका पति खेत पर गया हुआ था तो वह जेवर और 50 हजार की नकदी लेकर गायब हो गई।सास-ससुर की मौत हो जाने की वजह से घर में दंपती ही रहते थे। युवक का आरोप है कि उसके ससुराल वाले भी किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह लोग पहले तो उसका फोन उठाते नहीं, अगर उठा लिया तो सहयोग करने की बजाय उल्टी धमकी देते हैं। पीड़ित युवक ने स्थानीय अधिकारियों समेत एसएसपी बदायूं और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी पत्नी को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं