बदायूं जिला जेल में बंदी की मौत, अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम,हार्ट अटैक की आशंका
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। जिला जेल में हत्या के मामले में निरुद्ध बंदी की हालत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।जेल प्रशासन के मुताबिक, बंदी को पहले से हार्ट की समस्या थी। इस वजह से हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया गया है।
संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर मढैया के रहने वाले राजेंद्र पुत्र रमजीमल को बलवा व हत्या के मामले में 9 दिसंबर 2024 को न्यायिक हिरासत में लेकर जिला जेल भेजा गया था। चार अप्रैल को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां कुछ दिन इलाज के बाद उसे दोबारा जेल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
13 अप्रैल से वह जेल के अस्पताल में भर्ती था, लेकिन उसकी हालात बिगड़ती चली गई। बुधवार को हालात ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल प्रशासन का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं