डीपीआरओ ने सहसवान विकासखंड क्षेत्र में कार्यरत चार पंचायत सचिवों के क्लस्टर में किया फेरबदल, एक सचिव को पूर्व क्लस्टर तीन सचिवों को नए क्लस्टर सौपे,

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने सहसवान विकासखंड कार्यालय में तैनात ग्राम पंचायत के क्लस्टर संख्या 152 गडोलिया पट्टी तासौल पर तैनात सचिव अभय प्रताप सिंह को हटाकर सचिव देवेंद्र पाल सिंह तथा क्लस्टर संख्या 160 ग्राम पंचायत खंडुआ से सचिव तरूण कुमार को हटाकर पूर्व में तैनात रहे ग्राम पंचायत सचिव नीरज मिश्रा क्लस्टर संख्या 149 इस्माइलपुर मेवड़ी सचिव उमाकांत को हटाकर सचिन तरुण कुमार तथा क्लस्टर संख्या 143 खंदक पंचायत सचिव संजीव कुमार को हटाकर सचिव अभय प्रताप सिंह को स्थानांतरित करते हुए क्लस्टर पर तैनात किए गए सभी ग्राम पंचायत सचिवों को समय बाद ढंग से संपादित करना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानांतरित किए गए हैं जिसे शासकीय कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से सुचारू रूप से संपादित होता रहे।

खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने स्थानांतरित किए गए सभी सचिवों को अपने-अपने तैनाती क्लस्टर पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!