उसहैत,बदायूं। क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जलालपुर में माता काली देवी मंदिर पर लगने वाले करीब 200 वर्ष पुराने मेले का उद्घाटन दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने फीता काटकर किया
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेले हमारी पुरानी सांस्कृतिक धरोहर हैं।यहाँ पर हम अपनी प्राचीन संस्कृति के दर्शन करते हुए आपसी भाई चारा, सहयोग,प्रेम, और सौहार्द की अनुभूति प्राप्त करते हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सभी लोग खुद मेले की व्यवस्था संभालने का कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होने पाये। उसके बाद उन्होंने मां के मंदिर में माता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।इससे पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और फोन पर निराकरण भी कराया। ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह की मांग पर स शासन से माता काली मां के मंदिर के सौंदर्य करण हेतु पर्यटन विभाग से धनराशि दिलाने का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव कुमार उर्फ राजू भैया, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओमप्रताप सिंह, भवेश प्रताप सिंह, पहलू सिंह, माखनलाल,गुड्डू पंडित, श्रीमती राममूर्ति शाक्य, प्रधान जबरसिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*