गर्भवती महिला की पीट पीट कर की हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार ससुरालियों के विरुद्ध दर्ज अपराध दर्ज,

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती बहन की पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर मृतका के पति समेत चार ससुरालियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर के मुहल्ला चाहशीरी निवासी शाहिद हुसैन की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उसने अपनी बहन आसिया बी की शादी 26 अप्रैल 2023 को शारिक अली निवासी मुहल्ला दहलीज के साथ की थी। उसने शादी में करीब 12 लाख रुपए खर्च किए थे और अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आसिया के ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे।

इसके अतिरिक्त दहेज में डिजायर कार की मांग को लेकर ससुराल वालों ने आसिया का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। समझाने के बाद भी ससुराल वाले नहीं माने और उत्पीड़न करते रहे। आरोप है कि 25 अक्टूबर 2024 को ससुराल वालों ने गर्भवती अवस्था में आसिया को लात घूसों से मारा पीटा। इससे उसे रक्तस्राव होने लगा। आसिया को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 27 अक्टूबर को आसिया की मृत्यु हो गई। आरोप है कि ससुरालिए आसिया के शव को अस्पताल में छोड़ कर भाग गए। शाहिद का कहना है कि उसने कार्यवाही के लिए थाना कोतवाली सहसवान पुलिस पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
तब मृतका के भाई शाहिद ने न्यायालय में बाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश पर मृतका के पति शारिक अली सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।‌

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!