बहिन की बारात आगमन से चंद घंटे पूर्व करंट लगने से भाई की हुई मौत , शादी के घर में खुशियां मातम में बदली, परिवार में मचा कोहराम,
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। जनपद के थाना कुंवर गांव क्षेत्र के एक गांव अहरुइया में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गाँव में कोहराम मच गया।
दरअसल गाँव अहरुइया एक बेटी की शादी के दिन बारात आने से चंद घंटे पहले दुल्हन के भाई की कंरट लगने से मौत हो गई ।घटना के बाद से परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई ।लड़का पक्ष को मौत भाई की मौत की सूचना दे दी गई लड़का पक्ष के घर में शाम को बारात ले जाने की तैयारियां चल रही थी जो दुल्हन के भाई मौत की खबर सुनते ही सारी तैयारियां धरी रह गई ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना
थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव अहरुइया की है जहां मंगलवार शाम को बुधपाल पुत्र बालजीत की बहिन बिमल कुमारी की बारात मिर्जापुर से आ रही थी घर में खुशी का माहौल था परिवार के सदस्य बारात आने की तैयारी कर रहे थे हलवाई शाम की दवात के लिए पकवान बना रहे थे पूड़ी के लिए आटा तैयार रखा था सब्जी और मिठाई भी तैयार हो चुकी थी । मंगलवार दोपहर घर में एक बजे बुधपाल बहिन को शादी देने के लिए लाए नए फ्रिज चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रहे थे उन्होंने सोचा फ्रिज में कोल्डड्रिंक रख देंगे जो बारात को नाश्ते के समय पिलाई जाएगी ।बोर्ड के ऊपर दोनों तार कटे हुए थे जिससे बुधपाल का हांथ टच हो गया करंट लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई परिजन आनन-फानन में बुधपाल को मेडीकल कालेज लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने बुधपाल पुत्र बालजीत उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया परिजन बिना पोस्टमार्टम कार्यवाही के शव को गांव ले आए और शाम को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया ।
भाई की मौत के बाद बहिन बिमल कुमारी का रो रोकर बुरा हाल उसके हाथों की मेंहदी लगी रह गई बारात आने की सारी तैयारियां धरी रह गई
परिवार के लोगों ने शादी को आगे बढ़ा दिया है ।टैंट का सामान भी वापस जाने लगा गांव के हर व्यक्ति ने नम आंखों से दुख जताया ।
बुधपाल के दो छोटे छोटे लड़के हैं पत्नी भी रोते रोते बेसुध हो रही है उसका भी रो रोकर बुरा हाल है । घटना से पूरा गांव स्तब्ध रह गया है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*