बिसौली सीओ के नेतृत्व में मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली,बदायूं। नगर के अटल चौक पर सीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों जैसे कि हवाई हमले या आतंकी हमले के लिए तैयार करना है। अभ्यास के तहत नागरिकों को सायरन बजने पर उचित प्रतिक्रिया देने, सुरक्षित स्थानों पर जाने और आवश्यक सावधानियां बरतने की जानकारी दी। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा की ब्लैक आउट के दौरान कुछ क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बंद की जाती है ताकि हवाई हमले जैसी स्थिति को संभालने की रणनीति का अभ्यास किया जा सके। इस दौरान हवाई हमले की संभावना का संकेत देने के लिए 8 : 00 बजते ही पुलिस की गाड़ियों से सायरन बजाया गया। लोगों ने अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं गाड़ियों की लाइट बुझा दी ताकि लोग ब्लैक आउट की स्थिति को समझ सकें। श्री सिंह ने कहा कि युद्ध सायरन की आवाज सुनते ही आपको 5 – 10 मिनट में सुरक्षित स्थान पर जाना होगा। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आपको सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने वाली अफवाहों से बचते हुए टीवी, रेडियो और सरकारी अलर्ट पर ही ध्यान देना है। प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है और घबराई बिना शांति से स्थिति से निपटना है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, क्राइम इंस्पेक्टर एम.पी. सिंह, बुध बाजार चौकी प्रभारी अमित चौहान, हाईवे चौकी प्रभारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!