बिसौली,बदायूं। देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस बड़े ही उत्साह हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा 9,10 व 11 की छात्र-छात्राओं की माताओं ने बढ़-चढ़कर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आरंभ में देवराह बाबा जी की मंत्रोच्चार से स्तुति की गई। तत्पश्चात छात्राओं ने अपनी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए प्यारे प्यारे कार्ड बनाकर अपनी अपनी माताओं को समर्पित किये। साथ ही कविता शायरी गीत व नृत्य के माध्यम से अपनी प्रसन्नता को व्यक्त किया। कुछ माताओं व बच्चों की प्रस्तुतियों ने अपने बहुत ही भावपूर्ण प्रदर्शन से पूरे प्रांगण को ही भावुक कर दिया, कुछ आंखें नम व अश्रूपूर्ण हो गई। माताओ ने भी अपने नृत्य, गीत व भजनों से एक समा बाॅध दिया। छात्रों ने सर्वप्रथम विद्यालय की संस्थापिका मैम आशु वार्ष्णेय निर्देशका मैम आंचल वार्ष्णेय ने प्रधानाचार्य मीनू बत्रा एवं उप प्रधानाचार्य शारदा बवेजा को प्यारे-प्यारे कार्ड गिफ्ट किए, साथ ही अपनी शिक्षिकाओं अनीता गुप्ता सविता एवं पारुल को भी कार्ड गिफ्ट किए। बच्चों को अपनी माताओं के प्रति प्यार प्रशंसा व कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करके उनका आत्मसम्मान बढ़ाया जा सकता है। इन गतिविधियो से माताएं एक उपलब्धि की भावना महसूस करती हैं, और अपने प्रयासों पर गर्व का अनुभव करती हैं। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने कहा कि मां शब्द इतना सूक्ष्म है परंतु इसका महत्व शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम संचालिका शारदा बवेजा ने कहा मां शब्द ही प्रेम त्याग समर्पण एवं ममत्व का पर्याय है। सहसंयोजक अनीता गुप्ता ने कहा कि मां का हृदय प्रेम का सागर है, त्याग का महासागर है, और ममत्व का ब्रह्मांड है। कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा, शिक्षिका अनीता गुप्ता, सविता उपाध्याय एवं पारुल पाठक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राएं हर्षिका, राबिया, अनम, गरिमा, किंजल, दीपक, वैष्णवी, अर्शिल, लावण्या, नविका, इन्दू, लता, खुशी, दिव्यांशी, वंशु, गौतम, साक्षी, महिमा, मान्या, श्रद्धा, दीप्ति, आरोही, वंशिका एवं निखिल, केशवी, शुभी, अनुराधा, नूरे सवा, शौर्य, रचित, दीक्षा, शिवानी, कशिश, अरीबा नाज, ज्योति, आरुषि, अपेक्षा, नूरे इलाही, शिवांग, श्रद्धा, आस्था एवं आकांक्षा सिंह आदि रहे। अंत में आशु मैडम आंचल मैडम एवं प्रिंसिपल मैडम द्वारा सभी मातृशक्ति को जलपान करवा कर उपहार देकर उन्हें मातृ दिवस एवं मातृत्व से सुशोभित गर्वित पलों की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*