अल हफीज एजुकेशनल अकादमी स्कूल 10 मर्ई को मातृ दिवस पर भाषण पोस्ट गायन प्रतियोगिता का आयोजन
मुकीम अहमद अंसारी
माँ की ममता एक अनमोल खज़ाना है, जो कभी खत्म नहीं होता।
सहसवान, बदायूं। अल हफ़ीज़ एजुकेशनल अकादमी में शनिवार 10 मई को मातृ दिवस पर भाषण ,पोस्टर व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने माँ के ऊपर बिभिन्न प्रकार के पोस्टर ,कार्ड, क्राउन बनाये व भाषण प्रतियोगिता में क्लास 9 की आयज़ा प्रथम,हुजैफा द्वितीय, हनशिका तृतीय व पेपर फोल्डिंग में क्लास 5 के अरहम प्रथम,सैफ उर रहमान व आयज़ा द्वितीय, व फाहिक तृतीय स्थान पर रहे व हम्द उर्दू प्रतियोगिता में क्लास 7 के हमज़ा प्रथम, आहद द्वितीय आबान तृतीय स्थान पर रहे। प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने माँ के ऊपर कविता, गायन आदि से सभी का मन मोह लिया विद्यालय के प्रिंसिपल मयंक सक्सेना ने बच्चो को माँ का जीवन मे महत्व व हमारी जिंदगी में माँ का योगदान को कभी न भूलने को व माता पिता के साथ अपने गुरुओं का सम्मान करने की के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता ने स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया ।इस अवसर पर स्कूल की अकैडमिक कोऑर्डिनेटर सीनियर वर्ग निशात फारूकी व अकैडमिक कॉर्डिनेटर प्राइमरी वर्ग श्रीमती अनामिका शर्मा ने स्टूडेंट को मातृ दिवस के बारे में बताया व इस अवसर पर श्रीमती नाहिद, श्री रविकांत, जितेंद्र राघव,चाँद हसन , राजेश अब्दुल रसूल,आदित्य सक्सेना , सना खान , तनवीर हसन, खालिदा ,ऐमन,तैबा, इक़रा,शुभि,अभय,बेनज़ीर, अरीना आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुम्बुल खान ने किया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*