नदौलिया में पीडब्ल्यूडी का रोड टूटने से जल भराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है
मुकीम अहमद अंसारी
बिनावर , बदायूं। विकासखंड सालारपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलहैत के मजरा नदौलिया में पीडब्ल्यूडी का रास्ता बिलहैत रोड से व्यौर सेमर मई होते हुए दर्जनों गांव को जाता है जो की रोड टूटने से जल भराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे रोड का पानी घरों में घुस रहा है और ग्रामीणों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर नदौलिया निवासी जसवीर पाल, किशोर यादव, सुनील यादव व रामवीर पाल ने बताया कि गांव में पीडब्ल्यूडी रोड की नाली ना होने के कारण रास्ते में जल भराव की स्थिति है। जिससे विद्यालय को जाने वाले छात्र-छात्राओं व ग्राम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*