सहसवान,बदायूं । अल- हफ़ीज़ एजुकेशनल अकैडमी
सहसवान की 12th की छात्रा खुशी पुत्री सुभाष बाबू ने 89.4%लाकर अपने स्कूल को टॉप किया हैं। छात्रा खुशी ने इंग्लिश में 89, फिजिक्स में 76, केमिस्ट्री में 83, बायोलॉजी में 99 व फिजिकल एजुकेशन में 100 नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया हैं। खुशी ने अपने रिजल्ट का श्रेय अपने सभी अध्यापको को दिया। खुशी डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*