उझानी में बच्चा कव्वाल ने मचाया धमाल , सय्यद भूड़ वाले बाबा की दरगाह पर हुआ शानदार मुकाबला

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं के उप नगर उझानी में हज़रत सय्यद भूड़ वाले बाबा रहम तुल्ला अलैहि के सालाना उर्स के आज दूसरे दिन मुकाबला ए कव्वाली में बच्चा कवाल ने धूम मचा दी , जायरीनों ने कव्वाली का लुत्फ़ उठाया और चादर पोशी कर मन्नत मांगी

! मुकाबला ए कव्वाली बदायूं के मशहूर कव्वाल आसिफ सुल्तानी व नैनीताल के नवाब हैदर अली ( बच्चा कव्वाल ) के बीच हुआ जिसका श्रोताओं ने देर रात तक लुत्फ़ उठाया ! बच्चा कव्वाल ने ख्वाजा साहब की शान में कुछ यूं कहा _ कलियर के राजा साबिर दिल का नज़रिया और नाचूंगी गूलर तले की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया ! आसिफ सुल्तानी कव्वाल ने कहा उम्र भर आना जाना सलामत रहे भूड़ वाले बाबा आपका अस्ताना सलामत रहे , पर सभी झूम उठे ! बच्चा कव्वाल ने पीर ऐसा मिला जन्नती हो गए पर खूब वाहवाही लू टी ! उन्होंने अपने अंदाज में कुछ यूं कहा _ कुछ लोग मुझे आज भी मिटाने में लगे हैं , भूड़ वाले सय्यद बाबा मेरी लाज बचाने में लगे हैं पर सभी को भाव विभोर कर दिया ! सुबह तक चले मुकाबले में जायरीनों ने कव्वाली का खूब लुत्फ उठाया ! इस दौरान बच्चों ने चाट पकौड़ी व झूले और चरक का आनंद लिया ! सदर जमील अल्वी ने दोनों कव्वालों की हौंसला अफजाही की ! वहीं मॉडर्न फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर ताहिर अंसारी ने ड्रोन के ज़रिए मेले की निगरानी की ! इस मौके पर जमील अल्वी , नबी शेर , ज़मीर खान , नुर मोहम्मद , शेर मोहम्मद ,बाबू मियां ,शकील अल्वी ,मुनव्वर , मुबारक अली , इकराम अंसारी आदि मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!