सरकारी भूमि दिखाकर 4 वर्ष पूर्व विधवा से हड़प लिए थे दो लाख रुपए, बैनामा कराने के नाम पर कर रहा है आनाकानी, विधवा ने एक आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज रेहटनी निवासी विधवा सूरजमुखी पत्नी जयनंदन ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम कोठा निवासी इंग्लिश पुत्र गंगा सहाय से उसने 4 वर्ष पूर्व 10 विसवां जमीन खरीदने की इच्छा जताई थी इमलेश ने जमीन दिलाने के नाम पर चार वर्ष पूर्व दो लाख रुपए विधवा से ले लिए तथा सरकारी भूमि दिखा दी विधवा ने उपरोक्त ईमलेश द्वारा दिखाई गई भूमि की नींव भरवाने के लिए ईट भी मंगा कर रखवादी जब उसने ने भरवाने का प्रयास किया तो पता चला की भूमि तो सरकारी है जब उसने इमलेश से पैसे वापस मांगे तो वह आजकल आजकल करता चला रहा है पैसे वापस नहीं कर रहा।
विधवा सूरजमुखी ने जब ईमलेश से आज पैसे मांगे और कहा कि या तो बैनामा करो या फिर मेरे पैसे वापस करो तो उसने कहा कि तुझे पैसे ले मिले तो ले ले अगर तूने कुछ कार्रवाई करने की कोशिश की तो तुझे जान से मार दूंगा ।
पीड़ित विधवा सूरजमुखी थाना उघैती पहुंची मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने धोखाधड़ी करके विधवा से 4 वर्ष पूर्व दो लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी इमलेश पुत्र गंगा सहाय निवासी कोठा के विरुद्ध अपराध संख्या 66 धारा 318/4 316/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*