सामान खरीदने गई बालिग युवती को एक युवक वहला फुसला कर ले गया, पिता ने दो लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी,

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। थाना उघैती क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 18 वर्षीय बालिक पुत्री 1:00 बजे के लगभग ग्राम नरैनी चौराहे पर कुछ सामान की खरीद फरोख्त करने गई थी वह जब देर तक नहीं आई तो उसे इधर-उधर तलाश आ गया तो पता चला की थाना वजीरगंज क्षेत्र निवासी ग्राम कतकाए निवासी सुनील पुत्र अमरपाल अपने साथी सूरजपुत्र जयपाल के सहयोग से उसकी पुत्री को 1 अप्रैल के लिए वहला फुसला कर ले गया।

पीड़ित पिता के दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट 10 दिन बाद अपराध संख्या 68 धारा 137 /2, 87, के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!