प्रत्यक्ष कुमार गौतम ने सीबीएससी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। प्रत्यक्ष कुमार गौतम ने सीबीएससी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रत्यक्ष कुमार गौतम खंड विकास अधिकारी चरन सिंह के पुत्र हैं और बदायूं के ब्लूमिंगडल स्कूल में अध्यनरत हैं। प्रत्यक्ष कुमार गौतम ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने टीचर्स को दिया है। प्रत्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि वह आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। प्रत्यक्ष के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है और सभी उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दे रहे हैं। प्रत्यक्ष की माता सीमा गौतम ग्रहणी हैं और बच्चों की पढ़ाई में विशेष योगदान देती हैं।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!