विद्युत उपभोक्ता से अपील भीषण गर्मी पड़ रही है किसानों से अनुरोध,

मुकीम अहमद अंसारी

अपने-अपने नलकूप पर लगाए गए मोटर की क्षमता के अनुसार कैपेसिटर लगवाएं,

विद्युत उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता,

सहसवान, बदायूं। सहसवान विद्युत उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता ने सभी किसान उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस समय अत्यधिक गर्मी पड़ रही है एवम आप सबके खेत मे मक्का की फसल खड़ी है जिसको अत्यधिक पानी की अवश्यकता है जिसके लिए निर्वाद विद्युत आपूर्ति आवस्यक है।लेकिन फीडर के अतिभारित 280 से 300 एम्पियर भार होने के कारण फीडर को कई शाखाओ में खोलकर चलाना पड़ रहा है,एवम इसी दौरान आँधी तूफ़ान आ जाने के कारण फीडर ब्रेक डाउन में हो जाने के कारण आपको निर्वाद विद्युत आपूर्ति नही मिल पा रही है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सभी अपने नलकूप पर लगाये गए मोटर की छमता के अनुसार कैपेसिटर लगवाने की कृपा करें।कैपेसिटर लगाने के बाद आपके मोटर की लाइफ बड़ जाएगी तथा आपका मोटर पहले के अपेछा 8 से 10 एम्पियर का लोड कम लेगा जिससे फीडर की अतिभारित को दूर कर आपके मक्का की फसल के लिए निर्वाद विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। आप सबसे सादर अनुरोध है कि सहयोग प्रदान करते हुए सभी किसान उपभोक्ता अपने नलकूप पर कैपेसिटर लगवाएं राष्ट्र हित मे बिजली बचाये,बिजली चोरी न करे, समय से बिल का भुगतान करें।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!