कोतवाली सहसवान में तैनाद दो कांस्टेबल की मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत।
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान,बदायूं। कोतवाली में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार एवं कुलदीप यादव के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी में जिला कार्यकारिणी सदस्य ने पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, डीजीपी उत्तर प्रदेश, जिला अध्यक्ष भाजपा बदायूं, एमएलसी बदायूं को एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सिपाहियों की शिकायत भेजी है शिकायत में लिखा है कि कांस्टेबल लगातार तीन-चार वर्षो से सहसवान में जमे हुए हैं जो अवैध खनन, अवैध टैक्सी स्टैंड अकबराबाद, सट्टे का कारोबार, एवं देहात क्षेत्र आदि लोगों से अवैध वसूली करना आम चर्चा है शिकायतकर्ता प्रभाकर शर्मा निवासी मोहल्ला बजरिया थाना सहसवान ने इन पुलिस वालों पर विभागीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*