प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर समाधान दिवस में एसपी ने किया मुकदमा दर्ज करने के आदेश।
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं । सहसवान में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ उसमें एक फरियादी महिला की शिकायत पर कप्तान ने दिए एफआई आर के आदेश।
सहसवान संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित महिला जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी शिकायत लेकर पहुंची प्रार्थना पत्र जिसमें मोनिका ने अपने पति राम साहय बिंद जो प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं उनकी पत्नी के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए राम सहाय बिंद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने केआदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र का गंभीरता पूर्ण संज्ञान लेते हुए तत्काल कोतवाली पुलिस सहसवान को पीड़िता का मेडिकल एवं एफ आईआर दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला को कांस्टेबल रेनू शर्मा के साथ मेडिकल परीक्षण करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेज दिया मेडिकल के बाद कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई करने में प्रचलित है।
*एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*