शनिवार को तहसील समाधान दिवस के अवसर एसडीएम व तहसीलदार ने लोगों की समस्याएं सुनी

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली,बदायूं। शनिवार को तहसील समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम राशि कृष्णा व तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने लोगों की समस्याएं सुनी। कई मामलों में उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। एसडीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस में आए दिव्यांग दिनेश पुत्र राम भरोसे निवासी मोहम्मदपुर मई की शिकायत तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने स्वयं सुनकर विद्युत विभाग के एसडीओ अमित कुमार को निर्देश दिए कि तुरंत ट्रांसफार्मर बदला जाए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कारएं। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न कराए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, एसडीओ विद्युत अमित कुमार, नेत्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!