बिजली लाइन ठीक कर रहे संविदा कर्मचारियों के साथ मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने जमकर की गाली गलौज, मारपीट ,जान से मार देने की थी धमकी,

मुकीम अहमद अंसारी

संविदा कर्मी ने एक आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी,

बदायूं। बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र कार्यशाला पर तैनात विद्युत संविदा कर्मी अशोक कुमार ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह रात में विद्युत उप केंद्र कार्यशाला पर ड्यूटी कर रहा था इसी बीच दो लोग रात 12:18 पर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मधुबन कॉलोनी की विद्युत व्यवस्था तप्त होने की जानकारी दी जिस पर मैं तत्काल विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के लिए सी पैनल पर कार्य करने लगा कितने में ही मधुबन कॉलोनी का शेखर चौहान नाम का व्यक्ति आया और उसके साथ बेवजहा गाली गलौज धक्का मुक्की करने लगा जब विरोध किया तो उसने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट प्रारंभ कर दी मेरे शोर मचाए जाने पर मौके पर पहुंचे काफी लोगों को देखकर आरोपी शेखर चौहान जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
पुलिस ने पीड़ित विद्युत संविदा कर्मी अशोक कुमार के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 227 धारा 115/2 352, 351/2 के अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!