उझानी में घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने फंदे पर लटक कर दे दी जान, ससुराल पक्ष ने तमाम गंभीर आरोप लगाएं और पुलिस को बुलाया
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। थाना कोतवाली उझानी के अहिरटोला मौहल्ला निवासी एक युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। परिजन शव को पेड़ से उतार कर अपने घर ले आए।
इस दौरान ससुराल पक्ष ने तमाम गंभीर आरोप लगाएं और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र कराए तथा शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
सियाराम का 30 वर्षीय पुत्र प्रवेन्द्र वर्तमान समय में गृहक्लेश से परेशान चल रहा था। बताते हैं कि शनिवार की दोपहर प्रवेन्द्र अपने घर से खेतों की ओर चला गया और फिर संजरपुर रोड स्थित एक भट्ठा के समीप नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाने के बाद उस पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई।
बताते हैं कि प्रवेन्द्र शाम तक घर नही पहुंचा और उसका मोबाइल फोन भी न लगा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। बताते हैं कि खोजबीन के दौरान प्रवेन्द्र संजरपुर रोड पर एक नीम के पेड़ से मृतावस्था में लटका हुआ मिला।
प्रवेन्द्र की शब देख कर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन उसका शव को पेड़ से उतार कर अपने घर ले आए।
बताते हैं कि परिजन उसके शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में लगे हुए थे इसी दौरान उसकी मौत की सूचना पर पहुंचे ससुराली पक्ष ने प्रवेन्द्र के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए और फिर पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने छानबीन करते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र कराएं। पु
लिस ने आधी रात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जहां रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत से परिजनों में चीत्कार मची हुई है।
इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि आत्महत्या की फिलहाल वजह घरेलू कलह सामने आ रही है।
ससुराली पक्ष के आरोपों के बारे में जानकारी करने पर श्री मलिक ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*