उसहैत,बदायूं। स्थानीय कस्बे में भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के सुपुत्र एवं दातागंज के ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिस पर जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया तिरंगा यात्रा ककराला चौराहे से शुरू हो कर कुंवरगांव रोड नखासा चौराहा मुख्य बाजार घास मंडी चौक होती हुई नगर पंचायत चौक पर एक जनसभा में तब्दील हो गयी जनसभा को संबोधित करते हुए अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया ने कहा कि हमारी भारत की सेना ने जो शौर्य का परिचय दिया और दुश्मन के छक्के छुड़ाने का जो सराहनीय कार्य किया है उससे पूरे विश्व ने भारत की ताकत को देख लिया है उन्होंने भारत के युवा वर्ग का आह्वान किया वे देश के लिए समर्पण की भावना का संचार प्रत्येक देश वासी में करने का कार्य करें।कार्यक्रम में चेयरमैन नबाव हसन धीरज गुप्ता,पवन मिश्रा मोहित माहेश्वरी,सुरेश प्रधान नबीजमां खां आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*