उसहैत,बदायूं। संभल मस्जिद विवाद के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सतर्क उसहैत थाना पुलिस ने कस्बे पैदल मार्च निकाला और पुलिस की सक्रियता का संदेश दिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे नगर में पैदल मार्च निकाल कर पुलिस सतर्कता का संदेश दिया पैदल मार्च निकालते हुए पुलिस बल थाना परिसर से शुरू हो कर मुख्य बाजार घास मंडी तिराहा, नखासा चौराहा होते हुए ककराला चौराहे पर पहुंचा और कटरा सआदतगंज तिराहा और कालसेन बाबा मंदिर होकर पुनः थाना पहुँचा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अपने कार्य के लिए सदैव मुस्तैद है और जनता में जागरूकता और सतर्कता भी आवश्यक है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*