नई दिल्ली । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के लाभार्थी परिवारों को मुफ्त दाल हासिल करने में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए देश में जारी तीसरे दौर के लॉकडाउन के बीच 3 माह की जरूरत की करीब एक तिहाई यानी 1 महीने की 1.91 लाख मीट्रिक टन दाल राज्यों को भेज दी गई है। इसमें 38 हजार मीट्रिक टन दाल का वितरण भी किया जा चुका है। उपभोक्ता मंत्रालय सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 3 माह तक 1 किलो प्रति परिवार दाल मुफ्त मुहैया कराने के लिए 5.88 लाख मीट्रिक टन दाल की आवश्यकता है। इसमें 1.91 लाख मीट्रिक टन दाल राज्यों को भेज दी गई है। करीब 1 लाख 15 हजार 112 मीट्रिक टन दाल विभिन्न प्रदेशों तक पहुंच गई है। इसमें से कई राज्यों ने 38,098 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत खाद्य सुरक्षा कानून के बीस करोड़ लाभार्थी परिवारों को तीन माह तक एक किलो दाल मुफ्त वितरण के लिए आवंटन हो चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई जल्द ही लाभार्थी परिवारों तक दाल पहुंच जाएगी।
Related Posts