बाराबंकी। बिना माक्स लगाये घर से बाहर निकलना पड़ा महंगा। जिले की पुलिस ने 672 लोगों का किया चालान । पुलिस अधीक्षक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों मे गश्त लगाया जाये और जो भी बिना माक्स लगाये मिले तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिसको देखते हुए जिले की पुलिस ने हर जगह चेकिंग अभियान चलाकर कई लोगों का बिना माक्स लगाये लोगों का चालान किया गया। खास बात ये है की माक्स को लेकर केवल पुरुष ही नही महिलाओं पर कार्यवाही की गई है । कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ शहर के प्रमुख चैराहो पर वाहन चेकिंग के साथ साथ माक्स की भी जाँच की गई जिसमे बिना माक्स लगाये कई लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आये जहाँ पर कोतवाली प्रभारी पंकज ने सभी को माक्स पहनने को दो दिया और पकड़े गये लोगों का चालान कर चेतवानी दे कर छौड दिया। इसी क्रम मे जनपद के कई थानो के प्रभारियो ने वाहन के साथ माक्स चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने लॉकडाउन के दृष्टिगत उल्लंघन करने वालों में बिना मास्क/स्टाल के 672 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट