मानव सेवा ही असली धर्म: हर्षित राजकुमार

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। समाजसेवी हर्षित राजकुमार ने अपने साथियों के साथ बुधवार को पूरे शहर में दिन-रात भुखमरी व असहाय लोगों के पीड़ा को समझते हुये लगभग 250 लचं पैकेट एवं फल-सब्जी तथा आदि जरूरत का सामान वितरित करने के साथ-साथ मानवता की मिसाल कायम करते हुये ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस कर्मियों को पानी की बोतलें और लंच पैकेट भी दिये। इस मौके पर बोलते हुये हर्षित राज ने कहा कि कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते हम सब तो अपने-अपने घरों में रहकर अपना बचाव कर रहे हैं परन्तु यह सभी लोग पिछले कई दिनों से अपने घर-परिवार की चिन्ता किये बिना दिन-रात हमारे लिये कार्य कर रहे हैं, ऐसे में इन सब की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है तथा इसके अलावा एक भी व्यक्ति भूखा न सोये इसकी जिम्मेदारी भी हमें ही उठानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस महामारी से बचाव की खातिर सरकार ने तो सभी लोगों से घर में रहने की अपील कर रखी है। परन्तु यह हम सब का कर्तव्य है कि जो भी उचित मदद हो सके वह इन गरीबों के लिये करें ताकि एक भी व्यक्ति भुखमरी का शिकार न हो। इसके बाद उन्होंने बाराबंकी वासियों से यह अपील करते हुये अपनी बात समाप्त की कि आप सब अपने-अपने घरों में रहें जिससे कोरोना की यह चेन टूट सके और हम सब की जीत हो सकें। इस मौके पर मुख्य रूप से साथी मो० फैज अहमद, एड० हुजैफा खान, पत्रकार अदीब किदवाई मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

Don`t copy text!