बाराबंकी। कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये देश भर में डॉक्टर, सफाईकर्मी और पुलिस के जवान जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।जिससे कोरोना महामारी से सबको जल्द मुक्ति मिल सके। वहीं आम जनता को लाकडाउन का पालन करने के लिए दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। लॉक डाउन के चलते इस समय शिक्षण संस्थान बंद है। ऐसे में तमाम बच्चे अपनी कलात्मक प्रतिभाओं के माध्यम से पोस्टर व चित्र बनाकर कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश प्रेषित कर रहे है।कक्षा 5 में पढ़ने वाले द अनसे स्कूल के 11 वर्षीय नन्हे बालक कार्तिकेय प्रताप सिंह इन दिनों घर पर पोस्टर चित्र बनाकर उसके माध्यम से जनता को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने का संदेश प्रेषित कर रहा है।कार्तिकेय अपने जागरूकता पोस्टर चित्र के माध्यम कहते है कि आम जनमानस को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिग बनाकर रहें। साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथो को धोते रहें। घरों से बिना जरूरी कार्य के बाहर ना निकले और किसी जरूरी कार्य से अगर निकलना भी पड़े तो मास्क या गमछा लगाकर ही बाहर निकले। नन्हें बालक कार्तिकेय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्टर चित्र द्वारा जागरूकता की इस पहल की क्षेत्रवासी प्रशंसा भी कर रहे है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।