तूफान व बारिश के चलते दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति पर लगा ब्रेक 24 घंटो से नही मिली बिजली, ग्राम वासियों का फूटा गुस्सा
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश
बाराबंकी। कोठी क्षेत्र में मगंलवार तूफान की तबाही व बारिश ने बुधवार को दजर्नों गांवों की विद्युत आपूर्ति पर ब्रेक लगा दिया। ऐसे में फोन की बैट्री डिस्चार्ज होने से उपभोक्ताओं को खासा परेशानी हुई। जबकि लो बोल्टेज से उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण फूक गए। शिकायत के बाद विद्युत व्यवस्था ठीक कराई गई। कोठी थाना क्षेत्र के माध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के रामसनेहीघाट व हैदरगढ डिवीजन के गांवों इब्राहिमाबाद, भानमऊ, सैदहा, सैदनपुर, माझियवां, दुराजपुर, धौराहरा, मिर्जापुर, बरगदहा, गडरियायनपुरवा कारेदेवन, भुलभुलिया व कोटवा आदि गांवों में बारिश और तूफान से चरमराई विद्युत व्यवस्था बुधवार तक ठप रही। इसमें मोहना फीडर से इब्राहिमाबाद होने वाली विद्युत आपूर्ति सैदहा गांव में 3 पोल से विद्युत तारों टूटने से आपूर्ति बाधित है। वही कोठी के खुशहालीपुरवा में हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के 2 पोल गिरने से आपूर्ति बाधित है। जबकि कई गांवों में लो बोल्टेज की समस्या रही। इस दौरान पढाई करने वाले बच्चों, ग्रहणियों व जरूरतमंद लोगों को समस्या हुई। स्थानीय गांव निवासी राम किशोर, संजय, सियाराम, उस्मान, अमित मिश्र, बल्ले अवस्थी आदि लोगों ने बताया कि बिजली के अभाव में फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने से दिक्कतें हुई। उधर, धूप नहीं खुलने से सोलर पैनल की बैट्री डिस्चार्ज होने से गांव की गालियां में अंधेरा छाया रहा। जबकि कार्यालय, बैंक व थाना परिसर में इंवाटर की बैट्री डिस्चार्ज हो गई। जिससे जगनेटर का सहारा लेना पडा। जबकि स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने बताया कि तूफान से कई जगहों से विद्युत पोल गिरने की सूचनाएं मिली हैं। जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता सतेन्द्र पांडे ने बताया कि सिद्धौर क्षेत्र में 65 विद्युत पोलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी जिनमें से अधिकांश को मरम्मत कराया गया है इन गांवों में विद्युत आपूर्ति जारी कर दी गई है वहीं जहां शिकायत मिल रही है उन क्षेत्रों में कर्मियों को भेजकर लोकल फाल्ट को ठीक कराया जा रहा है।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश