अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

टिकैतनगर, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के तिराहे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर मे घुसा, हालांकि कोई हताहत नहीं हुई। मामला टिकैतनगर के तिराहे का हैं जहां गुरुवार को लगभग पाँच बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर ताहिर हुसैन के घर मे घुस गया जिसमें दुकान का पिलर व शटर छतिग्रस्त हो गया है वही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दो खलासी को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक खलासी नशे में धुत था और ट्रक अनियंत्रित होते ही चालक मौके से भगाने में सफल रहा हालांकि की किसी दुकानदार सहित घरवालों को कोई हताहत नहीं हुई है इस मौके पर समाजसेवी धर्मराज (छंगू),सचिन निगम, कांस्टेबल रवि पांडेय, प्रवीण, सुधाकर, सोनू, सूरज सहित भारी पुलिस बल के सहयोग से ट्रक को निकालकर थाना टिकैतनगर ले जाया गया।

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

 

Don`t copy text!