ईरान की ओर से ज़रूरतमंद देशों की मेडिकल सहायता जारी रहेगीः विदेश मंत्रालय
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान की ओर से ज़रूरतमंद देशों की मेडिकल सहायता जारी रहेगी।
सैयद अब्बास मूसवी ने बुधवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर लेबनान, अफ़ग़ानिस्तान और जर्मनी के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से चिकित्सा सहायता भेजे जाने की तरफ़ इशारा करते हुए कहा है कि ईरान आगे भी ज़रूरतमंद देशों की मेडिकल सहायता जारी रखेगा। उन्होंने “स्ट्रांग टूगेदर” #StrongerTogether हैश टेग का इस्तेमाल करके लिखा है कि जिस तरह से ईरान ने कोविड-19 के नियंत्रण में प्रगति की है उसी तरह ईरान के विदेश मंत्री ने वादा किया है कि यूरोप व अफ़्रीक़ा समेत संसार के विभिन्न देशों को इस बीमारी से संबंधी उपकरण व मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।
ज्ञात रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने हालिया दिनों में घातक वायरस कोरोना या कोविड-19 की टेस्ट किट से संबंधित मशीनें व उपकरण जर्मनी, लेबनान व अफ़ग़ानिस्तान भेजे हैं। कोरोना वायरस का फैलाव शुरू होते ही ईरान ने इस वायरस के टेस्ट, इसकी पहचान और इसकी रोकथाम से संबंधित उपकरणों पर काम तेज़ कर दिया था।