अधिक मूल्य का बिल मांगने पर नहीं दिया जाता है माल
-जनता से वसूल कर व्यापारियों द्वारा हड़पा जा रहा है टैक्स
बाराबंकी। एक तरफ देश में कोरोना महामारी से जनता त्रस्त तो दूसरी तरफ जनता को लूटने में व्यापारी मस्त हैं। पान मसाला के थोक व्यापारी। पान मसाला पर प्रतिबंध हटने के बाद भी थोक व्यापारी फुटकर दुकानदारों को दुगने दामों पर माल दे रहे हैं विरोध करने पर कहते है कि लेना हो तो लो वरना आगे बढ़ो, जिससे फुटकर दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं।.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा पान मसाला तथा सिगरेट पर प्रतिबंध हटाते हुए उनकी खरीद-बिक्री की अनुमति प्रदान कर दी है किन्तु जनपद के थोक व्यापारी माल होने के बावजूद भी शलटेज का बहाान बनाकर एम0आर0पी0 से दुगने दामों पर माल बेच रहे हैं जब फुटकर दुकानदार विरोध करता है तो कहते हैं कि हमारे पास तुम्हारे लिए माल नहीं है और कहीं अन्य जगह जाकर ले लो माल। एक फुटकर विक्रेता ने बताया कि बड़ा व छोटा रजनीगंधा दुगने दाम पर थोक विक्रेताओं द्वारा दिया जा रहा है, इस पर जब उसने पक्का बिल मांगा तो उक्त थोक विक्रेता कहते हैं कि हमारे पास तुम्हारे लिए माल ही नहीं है। इस सम्बंध में जब लोगों से जानकारी की गई तो कई ग्राहक व फुटकर दुकानदार बताने लगे कि थोक व्यापारियांे के पास अत्याधिक मात्रा में माल है किन्तु कोई कार्यवाही न होने के कारण वह खुलेआम फुटकर दुकानदारों को एम0आर0पी0 से दुगने दामों पर माल दे रहे है, जब हम लोग उक्त मसाले को फुटकर बेचते हैं तो फुटकर ग्राहकों से काफी नोकझोंक होती है और कई-कई ग्राहक हम लोगों से लड़ाई झगडे़ पर उतारू हो जाते हैं। प्रशासन द्वारा अगर समय रहते कोई कार्यवाही न की गई तो थोक विक्रेता सरकारी टैक्स को हजम करते हुए मोटी कमाई करते रहेंगे और जनता इसी तरह लुटती रहेगी। शहर में दर्जनों थोक विक्रेता हैं जिनका पूर्ण विवरण पूर्व में प्रकाशित खबर में एस0एम0 न्यूज द्वारा सार्वजनिक किया जा चुका है किन्तु पहुंच व धनबल के कारण स्थानीय पुलिस व अधिकारी कोई भी कार्यवाही करने से कतराते हैं। अब देखना है कि थोक व्यापारी इसी तरह जनता को लूटते रहेंगे या फिर शासन प्रशासन तक जनता की आवाज पहुंची है।
सिटी रिपोर्टर-एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स