रूस के विदेशमंत्री ने ईरानी जनता के समर्थन की घोषणा की है। सरगेई लावरोफ ने अपने ईरानी समकक्षी जवाद ज़रीफ़ को पत्र भेजकर वर्तमान परिस्थितियों में अमरीका के अमानवीय प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के कारण ईरानी जनता के साथ एकजुटता की घोषणा की है।
गुरूवार को जवाद ज़रीफ़ को भेजे पत्र में सरगेई लावरोफ ने लिखा है कि अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों के मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र का संघर्ष प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा है कि हम अमरीकी प्रतिबंधों को पूर्ण रूप से ग़ैर क़ानूनी मानते हैं। रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि हम अमरीका से इन प्रतिबंधों के हटाए जाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही मैं पश्चिमी यूरोप के देशों का भी आह्वान करता हूं कि वे अमरीका की घौंस या उसकी धमकियों में न आकर ईरान के साथ सहकारिता करें।
Related Posts