ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश
लंदन कोरोना इलाज की वैक्सीन के लिए दुनिया के तमाम देशों में रिसर्च जारी है। लेकिन कोरोना के संक्रमण के बदलते व्यवहार को देखकर इसकी दवा की खोज पेचीदा होती जा रही है। वहीं ब्रिटेन सरकार ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि कोविड19 से भारी शरीर वाले और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की ही सबसे ज्यादा मौतें क्यों हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड 19 बीमारी से मारे गए लोगों का रिकॉर्ड खंगाल कर ये पता करने को कहा है कि मोटापे के शिकार और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ही सबसे ज्यादा क्यों मारे जा रहे हैं।
Related Posts