बाराबंकी। विकास खण्ड देवां और सिद्धौर के ग्राम रोजगार सेवक संगठन ने जिला विकास अधिकारी के.के. सिंह के माध्यम से 40 दिन से लगातार चल रहे केदारनाथ सेवा समिति में 10 बोरी आटा 10 टीन रिफाइंड व 2 कुन्तल सब्जी सहयोग के रूप में दिया। इस अवसर पर देवा ब्लॉक अध्यक्ष जमनेश कनौजिया, सिद्धौर ब्लाक अध्यक्ष अमित वर्मा, लवकुश वर्मा, रवि प्रताप सिंह, अभिषेक, रवि कुमार, वेद प्रकाश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी12/05/2020