मजदूरों को घर भेजने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय अधिकतर थाना प्रभारियों को रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दी गई जिम्मेदारी

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी । कोविड-19 को लेकर जिस प्रकार से लॉक डाउन किया गया  ऐसे में गांव से प्रदेशों में मजदूरी कर रहे मजदूरों के लिए ये समय घातक सिद्ध हो रहा है। उनके लिए एक दिन 1 साल के बराबर  हो रहा है दरअसल गांव से मजदूरी करने के लिए निकले मजदूर प्रदेशों में फंस गए जिसके चलते सरकार ने कई अहम कदम उठाए लेकिन उठाए गए कदमों से कहीं ना कहीं प्रवासी मजदूरों के लिए अभी राहत भरी खबर नहीं है कोई अपने गांव पहुंचने के लिए सैकड़ों किलो मीटर पैदल चल रहा है तो कोई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी यथास्थिति बता रहा है ऐसे में यह भी देखने को मिल रहा है कि बहुत सी श्रमिक ट्रेनों को चलाकर मजदूरों को उनके गृह जनपद छोड़कर उनके घर भेजा जा रहा है उनकी मदद करने के लिए जिला के आला अधिकारी भी सक्रिय रह रहे। सैकड़ों किलोमीटर दूरी तय करके अपने गृह जनपद लौटे मजदूरों के चेहरों पर खुशी नजर आई आपको बताते चलें कि बाराबंकी में अब तक हजारों मजदूर प्रदेशों से लाए गए हैं जिन्हें उनके घर छोड़ा गया तो वहीं जिला प्रशासन उन्हें भोजन व वाहन की सुविधा देते हुए उनके घर भी भेजा रहा है। फिलहाल यह आवागमन की प्रक्रिया बराबर चल रही है और सरकार प्रदेशों में रह रहे मजदूरों को लाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है वही देखने में आया है कि जिला प्रशासन भी कई टोल फ्री नंबर जारी कर प्रदेशों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए जानकारी ले रहा है अब बात करते हैं बाराबंकी के रेलवे स्टेशन की जहां पर अब तक हजारों की संख्या में मजदूरों को लाया गया है उन्हें स्टेशन पर उतारने के बाद उन्हें घर बसों से भेजा जा रहा है तो वहीं उनकी देखरेख के लिए बाराबंकी के कई थाना प्रभारियों को भी तैनात किया गया है और पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी समेत जिला के अन्य अधिकारी नजर जमाए हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सैकड़ों की संख्या में जो मजदूर बाराबंकी के रेलवे स्टेशन पर उतरे उन्हें उनके घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई आपको बताते चलें कि सबसे पहले उन बसों को सैनिटाइज करते हुए उसमें मजदूरों को बैठाया गया और उन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाएं रखने की व्यवस्था की गई दरअसल एक बस में 15 से 20 मजदूरों को बैठाया जाता था जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रही वहीं उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की भी सलाह दी गई।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

 

 

 

Don`t copy text!