सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विद्युत उपकेन्द्र सिरौलीगौसपुर के पास बाइक व नीलगाय की टक्कर में दो लोग घायल सीएचसी सिरौलीगौसपुर उपचार को ले जाया गया जंहा नसीम महमूदा बाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरे अधेड ब्यक्ति थनवाडीह निवासी असलम का उपचार सिरौलीगौसपुर मे चल रहा है। थाना सफदर गंज क्षेत्र के महमूदाबाद निवासी मोहम्मद नसीम 40 वर्ष पुत्र बुच्चू व थानडीह थाना बदोसरांय निवासी असलम पुत्र असगर के साथ बाइक से बदोसरांय से वापस घर जा रहे थे कि विद्युत उपकेन्द्र के पास तेज रफ्तार से निकली नील गाय की चपेट मे आकर दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सीएचसी ले जाया गया जंहा नसीम की हालत गम्भीर देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट