बाराबंकी। कांग्रेस परिवार के सदस्य अपनी जान की परवाह न करके इस संकट की घड़ी में पूरी मुस्तैदी से अपने घर वापस आ रहे गरीब की सेवा में लगे हैं। कोरोना महामारी हैं इसके लिये लाॅकडाउन जरूरी हैं पर पी.एम.केयर फंड की धनराशि इस देश की आवाम की अमानत हैं। प्रधानमंत्री को नैतिकता के नाते उसका हिसाब देश की जनता के सामने रखना चाहिये। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विकास खण्ड बंकी के ग्राम सफेदाबाद में केवाड़ी ग्राम के मोड़ पर कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित सांझी रसोई में महाराष्ट्र, गुजरात से लौट रहे श्रमिकों को भोजन वितरण के पश्चात पत्रकारों से वार्ता दौरान कही, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ प्रदेशीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी एवं प्रदेशीय सचिव प्रदीप कोरी मौजूद थे। सांझी रसोई कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव तनुज पुनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा, ज्ञानेश शुक्ला के साथ कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने किया।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी